पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में नपे सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले

नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन में उन गाड़ियों को निशाने पर लिया जो सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ा रही थीं। पुलिस की नजर उन वाहनों पर हैं जिनकी नंबर प्लेट पर नंबर नहीं बल्कि जाति या कुछ अन्य लिखा है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन में ऐसी ही गाड़ियों के या तो चालान किए या फिर उन्हें जब्त कर लिया